नमस्कार मित्रों,
मैं दिनेश कुमार शर्मा आप सभी का अपने इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत करता हूँ और आज के इस ब्लॉग का विषय है-
भिन्न-भिन्न देशों के बीच की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के नाम तथा इसके अंतर्गत आप भिन्न-भिन्न सीमाओं के नाम तथा यह सीमाएँ किन-किन देशों के बीच में है।
International Boundaries in World | दुनिया की सीमा रेखा के नाम
1. डूरंड रेखा (Durand Line)
Between – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
2. मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
Between – भारत तथा चीन
3. रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
Between – भारत तथा पाकिस्तान
4. 17वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
Between – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
5. 24वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
Between – भारत तथा पाकिस्तान
6. 38वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
Between – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
7. 49वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
Between – अमेरिका तथा कनाडा
8. हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
Between– जर्मनी तथा पोलैंड
9. ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
Between – जर्मनी तथा पोलैंड
10. मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस
11. सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा। कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएँ। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएँ।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें