सोमवार, 10 जुलाई 2023

पृथ्वी दिवस पर नारे और स्लोगन - Slogan On Earth Day In Hindi

पृथ्वी दिवस पर नारे और स्लोगन - Slogan On Earth Day In Hindi

Slogan On Earth Day In Hindi – हमारी भारतीय संस्कृति में पृथ्वी अर्थात धरती को माता (Mother Earth) का दर्जा दिया गया है। ऐसे में हम सभी भारतीयों के लिए पृथ्वी दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। ब्रह्मांड में कई ग्रह हैं लेकिन जीवन (Life) की संभावना सिर्फ हमारी धरती पर ही संभव है।

पर्यावरण (Environment) ही पृथ्वी पर जीवन का कारण है। वर्तमान समय में पर्यावरण का संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है। औद्योगिक क्रांति के बाद से पृथ्वी पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) का यह कार्य और भी आवश्यक हो गया है।

 हमें पृथ्वी की रक्षा (Save Earth) के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। इसके लिए सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जरूरी है। अपने स्तर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना प्रत्येक पृथ्वीवासी का कर्तव्य है।

 पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? When is Earth Day celebrated?

22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

इस विशेष दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) ने 1970 में पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी। इस प्रकार पहला पृथ्वी दिवस वर्ष 1970 में मनाया गया था और तब से यह दुनिया के 192 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा मनाया जाता है।

 

पृथ्वी दिवस का यह दिन पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए समर्पित किया गया है। आज इस लेख में हम पृथ्वी दिवस के सम्मान में विश्व पृथ्वी दिवस पर स्लोगन – World Earth Day Slogan in Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

यदि आप विश्व पृथ्वी दिवस पर नारे, पृथ्वी बचाओ पर नारे, पृथ्वी दिवस पर संदेश जैसे किसी कार्यक्रम या और रैली में भाग लेने जा रहे हैं, तो यहां विश्व पृथ्वी दिवस पर दिए गए सर्वश्रेष्ठ Earth Day Slogan in Hindi , Save Earth Slogans in Hindi का उपयोग करें।

 

Slogan On Earth Day in English

 

v Earth day, every day

v Reduce, Reuse, Recycle

v Think globally, act locally

v There is no planet B

v Every day is earth day

v Keep the Earth Clean and green

v Nurture the Nature

v Showing a seed in a day, Keeps the pollution away

v No earth, No life

v Conserve and preserve the Earth

v East or west, Planet Earth is the best

v Keep the environment clean

v Save Earth, Save life

v Smart people never hit the earth.

v Save earth to continue happiness.

v Nurture Nature, Save Future.

 

Slogan On Earth Day in Hindi

 

v पृथ्वी हमारी जननी है, अब हमें इसकी रक्षा करनी है।

v धरती  को तुम बंजर ना बनाओ, हर जगह कूड़ा-कचरा ना फैलाओ।

v यदि आने वाली पीढ़ी है प्यारी, तो धरती  बचाना, हमारी जिम्मेदारी

v पृथ्वी ग्रह सबसे न्यारा, इसमें बसता जीवन सारा।

v पृथ्वी पर हरियाली होगी, तो जीवन में खुशहाली होगी।

v धरती माता की यही पुकार, हरा भरा कर दो मेरा संसार।

v पृथ्वी है जीवन का सार, जिसमें बसता है सारा संसार।

v पृथ्वी स्वर्ग से ज्यादा प्यारी है, इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है।

v पृथ्वी में बसी है सबकी जान, इसका मिल कर सब करो सम्मान।

v जब रखोगे पर्यावरण का ख्याल, तभी धरती माँ होगी खुशहाल।

v स्वच्छता पर देकर ध्यान, धरती को दो उसका सम्मान।

v पेड़ लगा कर प्रदूषण घटाएँ, धरती को हम स्वर्ग बनाएँ।

v धरती हमारी माता है, इससे हमारा जीवन का नाता है।

v ना करों धरती पर अत्याचार, यहीं है सबके जीवन का आधार।

v पृथ्वी का नहीं करें अपमान, पेड़ लगाकर बढाएँ शान।

v मत करो धरती पर अत्याचार, यहीं तो है हमारी साँसों का आधार।

v सतत विकास की धारणा अपनाओ, पृथ्वी को और बेहतर बनाओ।

v पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण को शुद्ध बनाओ।

v जन-जन की यही पुकार, पेड़ लगाकर करें, प्रदूषण पर वार।

v हम सब का यही है नारा, हरा-भरा हो वातावरण हमारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Class 6th sanskrit solutions

CH-1 Shabd-Parichay-1 CH-2 Shabd Parichay-2 CH-3 Shabd Parichay-3