नमस्कार मित्रों,
मैं दिनेश कुमार शर्मा आप सभी पाठक वर्ग का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ और आज के मेरे इस ब्लॉक का विषय है -
प्रमुख खिलाड़ियों और उनके उपनाम (Nicknames of Major Players)
जैसा कि आप सभी जानते हैं देश और दुनिया में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं। जिसमें सभी खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। कुछ खिलाडी इतना बेहतरीन प्रदर्शन करतें हैं कि विश्व स्तर पर उनके खेल का डंका बजने लगता है। विश्व स्तर पर रिकोर्ड बनाने के कारण उन्हें विभिन्न प्रकार के उपाधियों या कह लीजिए कि उपनामों से विभूषित किया जाता है।
खेल जगत में रूचि रखने वाले पाठकों के लिए यह जानना और भी जरुरी हो जाता है कि किस-किस खिलाडी को कौन-कौन से उपनामों से नवाजा गया? और उस खिलाडी का किस खेल से संबंध है?
प्रमुख खिलाड़ियों के उपनाम
═════════════════
๏ सचिन तेंदुलकर ➙ मास्टर ब्लास्टर
๏ सुनील गावस्कर ➙ लिटिल मास्टर
๏ पीटी ऊषा ➙ उड़नपरी/पायेली एक्सप्रेस
๏ मेजर ध्यानचंद्र ➙ हॉकी का जादूगर
๏ सौरव गाँगुली ➙ दादा
๏ मिल्खासिंह ➙ फ़्लाइंग सिख
๏ शोएब अख्तर ➙ रावलपिंडी एक्सप्रेस
๏ हरभजन सिंह ➙ टर्बनेटर
๏ महेन्द्रसिंह धोनी ➙ माही
๏ इयान थोर्प ➙ तारपीडो
๏ सर्गेई बुबका ➙ पोलवाल्ट का बादशाह
๏ राहुल द्रविड़ ➙ द वाल
๏ जवागल श्रीनाथ ➙ मैसूर एक्सप्रेस
๏ वीरेन्द्र सहवाग ➙ मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नबाब
๏ पेस व भूपति ➙ इन्डियन एक्सप्रेस
๏ पेले ➙ ब्लैक पर्ल
๏ आंद्र आगासी ➙ डेनिस डी मीनोस
๏ महेंद्र सिंह धोनी ➙ कैप्टन कूल
उम्मीद करता हूँ कि यह आर्टिकल आप को पसंद आया होगा। कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएँ।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें