❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️
1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years
2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain
3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति
4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister
5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?
Ans ➞ Prime Minister
6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years
7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई
8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू
9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में
10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru
11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन
12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President
13. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi
14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा
15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास
16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी
17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister
18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा
19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह
20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में
21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा के
22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
Ans ➞ 6 Months
23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?
Ans ➞ Article-75
24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?
Ans ➞ केंद्रीय मंत्री
25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर
26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President
27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा से
28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Sardar Patel
29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई
30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?
Ans ➞ Yes
नमस्कार मित्रों, मैं दिनेश कुमार शर्मा आप सभी का इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ। मेरे इस ब्लॉग में कई तरह के विषय शामिल किए गए हैं जो एक पाठक वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Class 6th sanskrit solutions
CH-1 Shabd-Parichay-1 CH-2 Shabd Parichay-2 CH-3 Shabd Parichay-3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें