मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

Hindi Sahitya Quiz

1. ‘धाराधर धावन’ शीर्षक से कालिदास कृत ‘मेघदूत’ का पद्यबद्ध अनुवाद किया?
रायदेवी प्रसाद’पूर्ण’
2.साहित्य को ‘ज्ञान राशि का संचित कोश’ किसने कहा?
महावीर प्रसाद द्विवेदी
3.’हम कौन थे,क्या हो गए है और क्या होंगे अभी
आओ, विचारे आज मिलकर ये समस्याएँ सभी।’ पंक्ति है
मैथिलीशरण गुप्त(भारत-भारती )
4.रामनरेश त्रिपाठी की स्फुट कविताओं का संग्रह है
मानसी
5.किस कवि को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?
माखनलाल चतुर्वेदी

6 .नरेंद्र शर्मा का सर्वाधिक लोकप्रिय काव्यसंग्रह है
प्रवासी के गीत
7.’अपलक’ और ‘क्वासी’ काव्यकृति किसकी है?
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
8.’राम की शक्ति पूजा’ की रचना निराला ने कब की?
1936 ईस्वी
9.’मनुष्यों की मुक्ति की तरह कविता की भी मुक्ति होती है’ -कथन है
निराला(‘परिमल’ की भूमिका में)
10. ‘ले चल मुझे भुलावा देकर
मेरे नाविक धीरे-धीरे।’ पंक्ति है-
प्रसाद

11-किस कवि ने दादा भाई नौरोजी को विलायत में काला कहे जाने पर अपनी कविता में क्षोभपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त की?
बद्री नारायण चौधरी प्रेमघन
12-वियोगी हरि को किस कृति पर प्रयाग हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से 1200 रुपये का मंगला प्रसाद पारितोषिक पुरस्कार मिला था?
वीर सतसई
13- भारतेंदु ने अपनी किस कविता में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की प्रेरणा दी है?
प्रबोधिनी
14- जयति राज राजेश्वरी जय-जय परमेश- पंक्ति किसकी है?
राधा कृष्ण दास
15- कौन कवि भारतेंदु का फुफेरा भाई था?
राधा कृष्ण दास

16- हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया?
प्रताप नारायण मिश्र
17- बद्री नारायण चौधरी प्रेमघन ने उर्दू में गज़ल आदि की रचना किस उपनाम से की?
अब्र
18- अंग्रेजी काव्य कृतियों के भाषांतरण का आरंभ किसी युग में हुआ?
भारतेंदु युग
19- खुसरो जैसी पहेलियां और मुकरियां किसने लिखी?
भारतेंदु
20- समस्या पूर्ति किस युग की लोकप्रिय काव्य पद्धति थी?
भारतेंदु युग

21-हिंदी साहित्य में आधुनिकता के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं?
भारतेंदु
22-हिंदी की हिमायत किसकी कविता है?
प्रताप नारायण मिश्र
23- हमारो उत्तम भारत देस किसकी पंक्ति है?
राधाचरण गोस्वामी
24-आधुनिक काल के प्रारंभिक काल को क्या कहा जाता है?
पुनर्जागरण काल(भारतेंदु युग)
25-आधुनिक काल को गद्य काल किसने कहा?
आचार्य रामचंद्र शुक्ल

26-भारतेंदु युग को पुनर्जागरण काल की संज्ञा किसने दी?
डॉ नगेंद्र
27-भारतेंदु युग के प्रमुख अलंकारवादी कवि कौन है?
लछिराम (ब्रह्मभट्ट)
28-नवरात्र के पद शीर्षक कविता किसकी है?
प्रताप नारायण मिश्र
29-सूर्य स्त्रोत नामक भक्तिपरक कविता किसकी है?
बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन
30-भारतेंदु के विद्या गुरु कौन थे?
राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NCERT Class 7th Hindi Chapter 6 गिरिधर कविराय की कुंडलिया Question Answer

  NCERT Class 7th Hindi Chapter 6 गिरिधर कविराय की कुंडलिया Question Answer गिरिधर कविराय की कुंडलिया Class 7 Question Answer कक्षा 7 हि...