🎤 तुलसीदास जी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1 शिवसिंह सेंगर के अनुसार तुलसीदास के द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या बताई है
अ.15 ब.16 स.17 द.18
2 तुलसीदास को मुगल काल का सबसे बड़ा आदमी किसने कहा है
अ. ग्रियर्सन ब. विंसेंट स्मिथ
स. मधुसूदन सरस्वती द.नाभादास
3 तुलसीदास के किस ग्रंथ में सूरदास की भ्रमरगीत परंपरा का निर्वहन हुआ है
अ. वैराग्य संदीपनी ब. रामाज्ञा प्रश्नावली
स. पार्वती मंगल द. कृष्ण गीतावली
4 बरवै रामायण में कितने कुल छंद है
अ.69 ब.70 स.71 द.72
5 तुलसीदास की कौन सी रचना पंडित गंगाराम ज्योतिषी के आग्रह पर रचित मानी जाती है
अ.रामाज्ञा प्रश्नावली ब बरवै रामायण
स. वैराग्य संदीपनी द. दोहावली
【द ब द अ अ】
6 तुलसीदास की भक्ति पद्धति है
अ. विनय भाव ब. दास्य भाव
स. सख्य भाव द. माधुर्य भाव
7 बेनी माधव दास के अनुसार तुलसी की सर्वप्रथम रचना है
अ. विनय पत्रिका ब. कवितावली
स. गीतावली द. रामचरितमानस
8 रामलला नहछू में किस छंद का प्रयोग हुआ है
अ. अरुण ब. दोहा
स. सोहर द. चौपाई
9. 1923 ईस्वी में नागरी प्रचारिणी सभा काशी द्वारा तुलसी ग्रंथावली का प्रकाशन कितने खंडों में किया गया
अ.2 ब.3 स.4 द.5
10 आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार तुलसीदास का जन्म स्थान है
अ. सोरों ब. वृंदावन
स. मथुरा द. राजापुर
【ब स स अ द】
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
नमस्कार मित्रों, मैं दिनेश कुमार शर्मा आप सभी का इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ। मेरे इस ब्लॉग में कई तरह के विषय शामिल किए गए हैं जो एक पाठक वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
भारत की पहली महिला व्यक्तित्व
🔷 भारत की पहली महिला व्यक्तित्व 🔷 ════════════════════ ◈ ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी ◈ एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी ◈ अंतरि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें