❇️ उपराष्ट्रपति ❇️
-------------------------------------------------
1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?
►-अनुच्छेद 63
2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?
►-अमेरिका (यूएसए)
3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
►-उपराष्ट्रपति
4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?
►-नहीं
5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ?
►-नहीं
6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है
►-हां
7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?
►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है)
8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ?
►-हां
9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ?
►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष ।
10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?
►-पांच वर्ष
11. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
नमस्कार मित्रों, मैं दिनेश कुमार शर्मा आप सभी का इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ। मेरे इस ब्लॉग में कई तरह के विषय शामिल किए गए हैं जो एक पाठक वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
NCERT Class 7th Hindi Chapter 8 बिरजू महाराज से साक्षात्कार Question Answer
NCERT Class 7th Hindi Chapter 8 बिरजू महाराज से साक्षात्कार Question Answer बिरजू महाराज से साक्षात्कार Class 7 Question Answer कक्षा 7 ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें