रविवार, 9 अप्रैल 2023

87-उपकरण /यंत्र और उनके उपयोग

✴उपकरण /यंत्र और उनके उपयोग

1 एक्सिलरोमीटर (Accelerometer):-  वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है।

2 एक्युमुलेटर (Accumulator):-  विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है।

3 एक्टिनोमीटर (Actinometer) :- सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है।

4 एयरोमीटर (Aerometer) :- वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है।

5 अल्टीमीटर (Altimeter) :- विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।

6 अमीटर (Ammeter) :- विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।

7 एनिमोमीटर (Anemometer) :- वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है।

8 एपिकायस्कोप (Apicoiscope):-  अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है।

9 ऑडियोमीटर (Audiometer):-  ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है।

10 ऑडियोफोन (Audiophone):-  सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है।


▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

30 Days Challenge

आपको 30 दिन challenge के हिसाब से 30 टॉपिक दिए जा रहे हैं और आपको नीचे कई सारी विधाएं दी गई हैं। इनमें से आप किसी भी एक विधा का चयन कर अपना ...