रविवार, 9 अप्रैल 2023

65-पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

❇️ पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र  

▪️ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता।

▪️ 2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

▪️ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग।

▪️ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।

▪️ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।

▪️ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।

▪️ 7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

▪️ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

▪️ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर.

▪️ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।

▪️ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास।

▪️ 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।

Share जरूर करें ‼️....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

30 Days Challenge

आपको 30 दिन challenge के हिसाब से 30 टॉपिक दिए जा रहे हैं और आपको नीचे कई सारी विधाएं दी गई हैं। इनमें से आप किसी भी एक विधा का चयन कर अपना ...