शनिवार, 8 अप्रैल 2023

Quiz -21 History Gk

❇️Most important Question for all Exam❇️

प्रश्‍न 1.– किस विदेशी को कांग्रेस का दो बार अध्‍यक्ष बनने का गौरव प्राप्‍त्‍ है?
Ans. –विलियम वेडरबर्न को

प्रश्‍न 2.– बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था?
उत्‍तर – हडसन ने

प्रश्‍न 3.शिमला का सन्‍यासी’ नाम से कौन विख्‍यात थे ?
उत्‍तर–ए.ओ.ह्यूम

प्रश्‍न 4.– 1905 ई. में बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया?
उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन

प्रश्‍न 5.1916 का लखनऊ पैक्‍ट किन-किन के बीच हुआ था?
उत्‍तर – कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच

प्रश्‍न 6.हण्‍टर समिति की नियुक्ति किस घटना की जाँच के लिए की गई थी?
उत्‍तर – जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड

प्रश्‍न 7.लन्‍दन में जनरल ओ डायर को गोली किस कांन्तिकारी ने मारी थी?
उत्‍तर – ऊधम सिंह

प्रश्‍न8.– 1857 ई. के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्‍तर – लॉर्ड कैनिंग

प्रश्‍न 9. भारत के अन्तिम वायसराय एवं स्‍वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्‍तर – लॉर्ड माउन्‍टबैटन

प्रश्‍न 10.इण्डियन होमरूल सोसायटी’ की स्‍थापना किसने की थी?
उत्‍तर – श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

30 Days Challenge

आपको 30 दिन challenge के हिसाब से 30 टॉपिक दिए जा रहे हैं और आपको नीचे कई सारी विधाएं दी गई हैं। इनमें से आप किसी भी एक विधा का चयन कर अपना ...